सहारनपुर:जिले में मंगलवार को एकतेज रफ्तार बाइक के ट्रक में घुस गई. जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना दून हाईवे पर थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर के पास की है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक ट्रक सहारनपुर से देहरादून की ओर जा रहा था. ट्रक जैसे ही दून हाईवे पर ग्राम रसूलपुर के पास पहुंचा, तो पीछे से एक बाइक ट्रक में जा घुसी. जिससे बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही थाना फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों की पहचान विनीत पुत्र सत्तू राम निवासी ग्राम बकडोली थाना नानौता व रवि पुत्र यशपाल निवासी प्रेम नगर जनपद सहारनपुर को तौर पर हुई है.