उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में तीन सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, कई घायल - बस ट्रक में टक्कर

सहारनपुर में सुबह के समय एक के बाद एक तीन सड़क हादसे हुए. इन हादसों में दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरी घटना में एक ट्रक व बस में आमने-सामने की भिड़ंत में दर्जनों लोग जख्मी हो गए.

etv bharat
saharanpur

By

Published : Mar 5, 2022, 3:14 PM IST

सहारनपुर. तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए. पहली घटना कस्बे से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित बर्फ फैक्ट्री के निकट की है जहां एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई. इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं.

राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची कोतवाली बेहट पुलिस घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट ले गई जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बेहट निवासी मौहम्मद राशिद के रूप में हुई हैं.

यह भी पढ़ें: मघ्यप्रदेश परिवहन की बस खाई में गिरी, हादसे में कई यात्री घायल

दूसरी घटना मिर्जापुर कस्बें में स्थित शिव मंदिर के सामने की है जहां दो मोटरसाइकिल सवारों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. दूसरे युवक की गंभाीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

मृतक युवक की पहचान मिर्जापुर कस्बें के गाड्डा रोड़ निवासी शकील के रूप में की गई है जबकि घायल युवक का नाम नूर हसन है. वह हरियाणा के यमुनानगर जनपद के रायपुर का रहने वाला है.

तीसरी घटना बेहट थाना क्षेत्र के ग्राम ताजपुरा की है जहां एक ट्रक व बस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसमें दर्जनों यात्री घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहूुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट भिजवाया है. सभी घायल खतरे से बाहर हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details