सहारनपुर : आग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक घटना कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव धौलाकुआं की है. जहां एक घर के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन पर पेड़ की शाखा टूटकर गिर गई. इससे हुई स्पार्किंग से छप्परनुमा घर में आग लग गई. परिवार वालों ने भागकर अपनी जान बचाई.
- एचटी लाइन की चिनगारी से छप्परनुमा घर में अचानक आग लग गई.
- दो मवेशियों की जलने से मौत हो गई, जबकि एक बुरी तरह से झुलस गया.
- आग से करीब 3 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया.
- नेमचंद का घर फूंस से बना है. नेमचंद ने तीन मवेशी भी पाले हुए थे.
- शनिवार को नेमचंद मजदूरी करने गया हुआ था.
- घर पर पत्नी व बच्चे थे. अचानक घर से आग की लपटें उठने लगी.
- इस पर आसपास के लोग शोर मचाते हुए दौड़े और परिवार के सदस्यों को बमुश्किल बाहर निकाला.
- ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि सब कुछ जलकर राख हो गया.
- पीड़ित के अनुसार आग में 20 हजार की नकदी, सोने-चांदी के जेवरात, अनाज सहित करीब 3 लाख रुपये का सामान जल गया.
- ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है.