उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर : दो घरों में लगी आग, नकदी सहित सामान जलकर राख

जिले में दो अलग-अलग गांव के घरों में आग लगने से नकदी सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया. साथ ही आग में दो मवेशियों की भी जलकर मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

दो घरों में लगी आग, हजारों की नकदी सहित सामान जलकर हुआ खाक

By

Published : May 5, 2019, 11:27 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर : आग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक घटना कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव धौलाकुआं की है. जहां एक घर के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन पर पेड़ की शाखा टूटकर गिर गई. इससे हुई स्पार्किंग से छप्परनुमा घर में आग लग गई. परिवार वालों ने भागकर अपनी जान बचाई.

दो घरों में लगी आग, नकदी सहित सामान जलकर राख
  • एचटी लाइन की चिनगारी से छप्परनुमा घर में अचानक आग लग गई.
  • दो मवेशियों की जलने से मौत हो गई, जबकि एक बुरी तरह से झुलस गया.
  • आग से करीब 3 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया.
  • नेमचंद का घर फूंस से बना है. नेमचंद ने तीन मवेशी भी पाले हुए थे.
  • शनिवार को नेमचंद मजदूरी करने गया हुआ था.
  • घर पर पत्नी व बच्चे थे. अचानक घर से आग की लपटें उठने लगी.
  • इस पर आसपास के लोग शोर मचाते हुए दौड़े और परिवार के सदस्यों को बमुश्किल बाहर निकाला.

  • ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि सब कुछ जलकर राख हो गया.
  • पीड़ित के अनुसार आग में 20 हजार की नकदी, सोने-चांदी के जेवरात, अनाज सहित करीब 3 लाख रुपये का सामान जल गया.
  • ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है.

वहीं दूसरी घटना गांव खुरर्मपुर की है. यहां मामूली सी चिनगारी ने एक परिवार के सिर से छत का साया छीन लिया. दोनों घटनाओं में नकदी सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया. आग की खबर मिलने पर पहुंचे फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details