सहारनपुर : जिले के थाना जनकपुरी इलाके में मामूली विवाद में दो परिवारों ने दूसरे पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होने पर गांव से पलायन करने की धमकी दे रहे हैं. इसके लिए इन परिवारों ने अपने घरों के बाहर "यह मकान बिकाऊ है" के पोस्टर भी लगाए हुए हैं. पलायन करने वाले परिवारों का कहना है कि गांव में कुछ दबंग लोग उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करते रहते हैं. जिनके डर से वे अपना सब कुछ बेचकर गांव से पलायन कर जाएंगे.
क्या है मामला
- जिले के थाना जनकपुरी इलाके के गांव दाबकी जुनारदार में दो दिन पहले जुल्फिकार का ट्रेक्टर रिटायर्ड फ़ौजी मदन सिंह के घर के बाहर बिजली के तार से टकरा गया.
- जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, देखते ही देखते मामूली कहासुनी ने बड़े झगड़े का रूप ले लिया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई.
- इस दौरान मदन सिंह के नाक पर चोट आने से वह घायल हो गए.
- मदन सिंह का का आरोप है कि जुल्फिकार ने कई लड़कों को बुलाकर उसके परिवार पर हमला किया है.
- जिसमें उन्हें काफी चोट आई है और पूरा परिवार दहशत में है.
- जिसके चलते वे अपने मकान और जमीन बेचकर गांव से पलायन कर रहे हैं.