उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहरानपुर में मादक पदार्थों के दो तस्कर गिरफ्तार - Saharanpur news

सहारनपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 250 ग्राम स्मैक बरामद की है.

मादक पदार्थों के तस्कर गिरफ्तार
मादक पदार्थों के तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 11, 2021, 5:17 PM IST

सहरानपुर:जिले के गंगोह थाना क्षेत्र से पुलिस ने मादक पदार्थों के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 250 ग्राम स्मैक बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 6 लाख रुपये के करीब बतायी जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक और 5 लाख 39 हजार रुपये बरामद किए हैं.

बताया जा रहा है कि, गंगोह थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह लॉकडाउन का पालन कराने के लिए चेकिंग कर रहे थे, इस दौरान पुलिस ने कोटला कस्बा में डॉक्टर उमर वाली गली से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा. तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से 250 ग्राम स्मैक के साथ 5 लाख 39 हजार रुपये और एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल UP19 K 7425 बरामद की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नसीर पुत्र बसीर निवासी मोहल्ला गंगा आर्य नगर जैन मन्दिर के पास कस्बा जलालाबाद, थाना थानाभवन, जिला शामली और आसिफ पुत्र याकुब निवासी कोटला कस्बा, थाना गगोह, जिला सहारनपुर के रूप में हुई.

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 08/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा आख्या संख्या 214/2021 पंजीकृत किया है. इसके बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें: थाई गर्ल की मौत का मामला: संजय सेठ का नाम ट्वीट करने पर सपा नेता आईपी सिंह पर केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details