सहारनपुर:उत्तर प्रदेश सरकार सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन फिर भी सड़क दुर्घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. दरअसल मामला सहारनपुर जिले के थाना सदर बाजार का है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जानकारी के अनुसार बाइक पर 3 लोग सवार होकर जा रहे थे. उसी वक्त पीछे की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया, बाइक पर सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
सहारनपुरः ट्रक ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, दो की मौत - सहारनपुर सडंक दुर्घटना में दो की मौत
सहारनपुर जिले में बाइक सवार की तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
सड़क दुर्घटना में दो की मौत एक घायल
स्थानीय लोगों द्वारा दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनो तीनों को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टर ने तुषार और सुभम को मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार दुर्घटना में घायल सूरज का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टर बी.डी. शर्मा ने बताया कि थाना सदर बाजार हसनपुर चुंगी के आई.टी.सी रोड पर यह हादसा हुआ था.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST