उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, दो की मौत - road accident in saharanpur

सहारनपुर में शाकंभरी देवी दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. हादसे में एक मासूम बच्चे और एक महिला की मौत हो गई, जबकि करीब 24 लोग घायल हो गए.

सहारनपुर में सड़क हादसा
सहारनपुर में सड़क हादसा

By

Published : Mar 24, 2021, 9:39 PM IST

सहारनपुर:जिले के बेहट थाना क्षेत्र में बुधवार को शाकंभरी देवी दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से एक मासूम बच्चे और एक महिला की मौत हो गई, जबकि करीब 24 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने घायलों को सीएचसी बेहट में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

शाकंभरी देवी का दर्शन कर वापस लौट रहे थे श्रद्धालु

थाना सरसावा के गांव कलरी निवासी सुनील ट्रैक्टर ट्रॉली मे अपने परिजनों और रिश्तेदारों, जिनकी संख्या लगभग 150 थी. उनको लेकर शाकुंभरी देवी दर्शन के लिए गए थे. शाम को वह दर्शन कर वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान भागूवाला के पास ट्रेक्टर ट्रॉली सड़क किनारे खाई मे पलट गई. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चार एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी बेहट में भर्ती कराया, जहां 6 वर्षीय अक्षित को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं करीब 24 लोग घायल हो गए, जिनमें से 12 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details