उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: ट्रक में घुसी कार, दो लोगों की मौत - यूपी की खबरें

यूपी के सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई. इससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीन घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया है.

saharanpur news
घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए सहारनपुर जिला अस्पताल भेज दिया है.

By

Published : Oct 26, 2020, 6:43 PM IST

सहारनपुर:नागल थाना क्षेत्र में अंबाला से लौटते समय कार ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेजा है. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

घायलों को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती

सिडकी पुलिस चौकी क्षेत्र में कार से एक परिवार अम्बाला से सहारनपुर की ओर आ रहा था. इस दौरान सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से तेज रफ्तार कार टकरा गई. हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे, कार की गति इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही कार के परखच्चे उड़ गए. कार में मौजूद 5 लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कार में सवार 5 लोगों में से एक व्यक्ति सुरक्षित है.

बिजनौर के रहने वाले हैं मृतक

मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. मृतक बिजनौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details