सहारनपुर: कानपुर मुठभेड़ की घटना के बाद से पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ है. इसके चलते वह खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहे हैं. इसी क्रम में सहारनपुर में दो कुख्यात अपराधियों ने न सिर्फ आत्मसमर्पण किया बल्कि कभी अपराध न करने की शपथ भी ली.
सहारनपुर: पुलिस की दबिश से खौफजदा दो अपराधियों ने कोतवाली पहुंच किया आत्मसमर्पण - दो अपराधियों ने किया आत्मसमर्पण
यूपी के सहारनपुर में दो अपराधियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. इसके साथ ही दोनों ने भविष्य में अपराध न करने की शपथ भी ली.
जाने पूरा मामला
देवबंद कोतवाली में मौजूद हर कोई चकित रह गया जब एक युवक को हाथ में तख्ती लिए नजर आया. इस तख्ती पर लिखा था' मेरा नाम छोटन है और में लबकरी गांव का रहने वाला हूं. मैं कभी भी अपराध नहीं करूंगा. मैंने खुद को देवबंद कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है.
सीओ ने दी जानकारी
सीओ देवबन्द रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई से अपराधी खौफजदा हैं. इसके चलते देवबंद कोतवाली में दो अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया है. इनमें से एक रिहान नाम का अपराधी नागल थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले किया. वहीं देवबंद थाने का गैंगस्टर छोटन ने भी आत्मसमर्पण किया है. इन दोनों अपराधियों ने भविष्य में कभी अपराध न करने की शपथ भी ली है.