उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: गोलियों की आवाज से टूटी लोगों की नींद, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल - सहारनपुर में मुठभेड़ में दो बदमाश घायल

यूपी के सहारनपुर में सुबह चार बजे जानकीपुरी पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए. घायल अवस्था में बदमाशों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़.

By

Published : Jul 12, 2019, 1:32 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जनपद में सुबह चार बजे के लभभग गोलियां की आवाज से जनता की नींद टूटी. जानकारी पर पता चला कि जनकपुरी पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई है. मुखबिर की सूचना पर जनता रोड पर पुलिस ने बदमाशों को घेर रखा है. फायरिंग के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. दोनों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानें क्या है मामला

  • जनपद में दो दिन पहले बमदाशों ने डॉक्टर से फिरौती मांगी थी.
  • फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी.
  • जिसकी सूचना डॉक्टर ने पुलिस को दे दी थी.
  • मुखबिर की सूचना पर जनकपुरी पुलिस ने शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे जनता रोड पर बदमाशों को घेर लिया.
  • घेराबंदी के दौरान हुई मुठभेड़ में दो बदमाश के पैर में गोली लग गई.
  • वहीं उनके दो साथी भागने में कामयाब हो गए.
  • पकड़े गए बदमाशों के पास से 2 तमंचे, कारतूस और लूट की बाइक बरामद हुई है.
  • फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details