सहारनपुर: कोरोना संकट में सहारनपुर के लिए राहत भरी खबर है. डॉक्टरों की मेहनत और मरीज की हिम्मत रंग लाई. जिले में पहले से कैंसर से पीड़ित कोरोना पॉजिटिव महिला और एक अन्य व्यक्ति ने कोरोना से जंग जीत ली है. ये दोनों मरीज शेखुल-हिंद-मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे. इनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राहत की सांस ली है.
सहारनपुर: 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव, जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस - कोरोना वायरस लक्षण
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट अब निगेटिव आई है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. ये दोनों मरीज शेखुल-हिंद-मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे.
कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से जहां संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं जिले के लिए राहत भरी खबर है. यहां शेखुल-हिंद-मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक व्यक्ति और एक कैंसर पीड़ित महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आई है. इनके रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि सहारनपुर में 166 कोरोना से संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिसमें से दो की रिपोर्ट निगेटिव आने पर दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. आने वाले दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने की संभावना है.