उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: 24 घंटे में दो कोरोना मरीजों की मौत, जिला प्रशासन में हड़कंप - परिजनों के सैम्पल लेकर इलाके सील

सहारनपुर जिले में 24 घंटे के अंदर दो कोरोना मरीजों की मौत से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा गया है. दोनों इलाकों को सील कर सैनिटाइज कराया जा रहा है.

24 घन्टे में 2 की मौत से जिला प्रशासन में हड़कंप.
24 घन्टे में 2 की मौत से जिला प्रशासन में हड़कंप.

By

Published : Jun 6, 2020, 1:59 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जिले में दो कोरोना मरीजों की मौत से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा गया है. 24 घंटे में 40 वर्षीय महिला समेत दो की मौत हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतकों के परिजनों के सैम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिए हैं. साथ ही दोनों कालोनियों को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है.

शुक्रवार देर शाम महिला ने तोड़ा दम
सहारनपुर का 65 वर्षीय व्यक्ति देहरादून के अस्पताल में इलाज कराने गया हुआ था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत के बाद आई रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं थाना मंडी इलाके की 40 वर्षीय महिला को 3 दिन पहले चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार देर शाम महिला ने दम तोड़ दिया.

दोनों इलाकों को किया गया सील
बताया जा रहा है कि महिला को खांसी और सांस लेने में दिक्कत आ रही थी, जिसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उसको चंडीगढ़ पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया. पीजीआई के डॉक्टरों ने महिला का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया. लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही महिला की मौत हो गई. मौत के बाद आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दोनों शवों को डॉक्टरों की टीम ने परिजनों को देने की बजाए खुद ही इलेक्ट्रिक मशीन से अंतिम संस्कार करवाया है. उधर जिला प्रशासन ने दोनों इलाकों को सील कर सख्ती बढ़ा दी है. साथ ही पूरे इलाके को सैनिटाइज कराया जा रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details