सहारनपुर: थाना फतेहपुर क्षेत्र में मंगलवार को दो बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए युवक हायर सेंटर रेफर कर दिया.
थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव नानका के पास 2 बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. बाइकों की टक्कर इतनी तेज थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस एवं एंबुलेंस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने युवक को इलाज के लिए सहारनपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने मृतक युवक की पहचान गांव कमेशपुर निवासी शारुख पुत्र नसीम के रूप में की. जबकि घायल युवक की पहचान प्रवेश पुत्र मांगेराम निवासी गांव तलहेडी के रूप में की.