उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: बिना वीजा के रह रहे दो बंगलादेशी पकड़े, रेलवे स्टेशन से हुई गिरफ्तारी - गिरफ्तारी बांगलादेशी

सहारनपुर के देवबंद में अवैध तरीके से रह रहे दो बंगलादेशी युवक गिरफ्तार. पुलिस और खुफिया विभाग की संयुक्त टीम ने की गिरफ्तारी. दोनों युवक रेलवे स्टेशन में भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

etv bharat

By

Published : Feb 26, 2019, 11:44 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने दो बंगलादेशी युवकों को गिरफ्तार किया है. यह लोग देवबंद में अवैध तरीके से रह रहे थे और बिना वीजा के भारत में घुस आए थे. पुलिस ने पकड़े गए युवकों को जेल भेज दिया है और साथ ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

देवबंद से संदिग्ध आतंकी पकड़े जाने के बाद से सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके चलते सोमवार को ट्रेन से भागने की फिराक में रेलवे स्टेशन पर पहुंचे बांगलादेश के दो युवकों को पुलिस और खूफिया विभाग की संयुक्त टीम ने धर दबोचा. पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान मामून रशीद उर्फ दुलाल पुत्र स्व. अक्कास अली निवासी गांव सुनार थाना मुसतगासा ढाका और शुऐब हुसैन अम्मार पुत्र स्व. फूल मिया गांव जमालपुर मेख जिला किशोरगंज बांगलादेश के रूप में हुई है.

आरोपियों को गिरफ्तार करती पुलिस.

बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों बांगलादेशी अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. दोनों ही युवकों के पास न तो पास्पोर्ट है और न ही वीजा. खूफिया विभाग की सूचना पर बांगलादेशियों को नगर के रेलवे स्टेशन से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया है जब वह ट्रेन से भाग जाने की फिराक में थे.

पुलिस ने मुकदमा दायर कर दोनों को जेल भेजा है. बता दें कि विगत 2 फरवरी को भी स्थानीय पुलिस और खूफिया विभाग ने छापेमारी करते हुए अवैध रूप से रह रहे पांच बांगलादेशियों को गिरफ्तार किया था. वहीं पुलिस अधिकारी मामले की जांच और पकड़े गए युवकों से पुछताछ की बात तो कर रहे है लेकिन कैमरे के सामने अभी कुछ बजी बोलने को तैयार नहीं है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details