सहारनपुर: पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने दो बंगलादेशी युवकों को गिरफ्तार किया है. यह लोग देवबंद में अवैध तरीके से रह रहे थे और बिना वीजा के भारत में घुस आए थे. पुलिस ने पकड़े गए युवकों को जेल भेज दिया है और साथ ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
देवबंद से संदिग्ध आतंकी पकड़े जाने के बाद से सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके चलते सोमवार को ट्रेन से भागने की फिराक में रेलवे स्टेशन पर पहुंचे बांगलादेश के दो युवकों को पुलिस और खूफिया विभाग की संयुक्त टीम ने धर दबोचा. पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान मामून रशीद उर्फ दुलाल पुत्र स्व. अक्कास अली निवासी गांव सुनार थाना मुसतगासा ढाका और शुऐब हुसैन अम्मार पुत्र स्व. फूल मिया गांव जमालपुर मेख जिला किशोरगंज बांगलादेश के रूप में हुई है.