उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, मुठभेड़ में 2 अभियुक्त गिरफ्तार

यूपी के सहारनपुर में पुलिस ने एक अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस घटना में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.

दो अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Oct 6, 2019, 7:55 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:जिले में रविवार को अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो अभियुक्तों को भी किया गिरफ्तार किया है. फैक्ट्री से भारी मात्रा में तमंचे, अधूरे बने तमंचे और तमंचा बनाने के उपकरण बरामद हुए.

अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़.

ट्यूबवेल पर बनाते थे अवैध असलहा
दिवाली के नजदीक आते ही पटाखों के साथ-साथ मौत का सामान भी बनना शुरू हो गया है. रविवार को जिले की गंगोह पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्या सागर मिश्रा और एसपी देहात गंगोह अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: युवक की हत्या मामले में पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना के आधार पर रविवार को ग्राम शाहपुर के जंगल में एक ट्यूबवेल के अन्दर अवैध असलहा बनाते दो अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया. ट्यूबवेल के अंदर से भारी मात्रा में अवैध असलहा और असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद हुए है. पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि ये ट्यूबवेल उन्होंने गुरुदयाल से किराए पर ले रखा है. गुरुदयाल कुलहेड़ी करनाल हरियाणा का रहने वाला है. ट्यूबवेल से हम अपनी फसलों की सिंचाई करते हैं और मौका पाकर तमंचा भी बनाते हैं. तमंचे को तैयार करने के बाद हम उसको छुपा देते थे और सही मौका देखकर अच्छी कीमत पर बेच देते थे.

प्रभारी निरीक्षक गंगोह और उनकी टीम के द्वारा सूचना पर शाहपुर गांव के जंगल में दबिश दी गई. एक ट्यूबवेल में अवैध असलहा बनाते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिनकी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई. इनके द्वारा जानकारी दी गई कि एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया.
-विधा सागर मिश्रा, एसपी देहात

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details