सहारनपुर: जिले के मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत में अचानक आग लगने से 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी के न पहुंचने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित किसान को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
खेत में लगी आग, 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख - सहारनपुर न्यूड टुडे
10:34 April 24
खेत में लगी आग, 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहउल्लापुर उर्फ जाटोंवाला निवासी किसान चौधरी ताहिर के खेत में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई. इस हादसे में खड़ी 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. इससे किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं, आग लगने की सूचना मिलने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची जिसके कारण ग्रामीणों में काफी ग्रामीणों में भारी रोष है. हालांकि ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया.
यह भी पढ़ें:जिस शहर की संख्या एक लाख से ज्यादा वहां प्रदूषण रोकने के लिए 24 घंटे होगी बिजली आपूर्ति
ग्रामीणों का कहना है कि बेहट तहसील क्षेत्र घाड का इलाका है. गर्मी का मौसम आते ही आग का तांडव शुरू हो जाता हैं. यहां वर्षों से प्रशासन से फायर स्टेशन की मांग की जा रही हैं. प्रशासन कुंभकर्णी नींद सो रही है. इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित किसान को मुआवजा देने की मांग भी की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप