सहारनपुर: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों तरफ से लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले, जिसमें 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां 5 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
सहारनपुर: जमीन विवाद में दो सगे भाइयों में खूनी संघर्ष, 12 घायल - उत्तर प्रदेश खबर
यूपी के सहारनपुर जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए संघर्ष में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.
मामला रतनपुरा गांव का है, जहां जमीन बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद हो गया. देखते देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले. इस संघर्ष में 12 लोग घायल हो गए, जिसमें 4 महिलाएं भी शामिल है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बेहट सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया है. फिलहाल पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें-सहारनपुर के मेयर ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, सफाई कर्मचारियों को बताया नायक