सहारनपुर: जिले के घंटाघर चौक के पास एक ट्रक ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर तलवार तान दी. ट्रक ड्राइवर को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रुकने का इशारा किया था. इसके बावजूद ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को दौड़ा लिया. बमुश्किल ट्रक रोके जाने के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ट्रक ड्राइवर से जानकारी मांगी. ट्रक ड्राइवर ने कहासुनी के बाद खिड़की खोल कर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर तलवार तान दी. ट्रक ड्राइवर का ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के ऊपर तलवार तानने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- जिले के घंटाघर चौक पर भारी-भरकम भीड़ के चलते ट्रैफिक पुलिसकर्मी ट्रैफिक को कंट्रोल करने में लगे रहते हैं.
- मंगलवार को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए एक ट्रक ड्राइवर ट्रक को रुकवाने के बावजूद भी भगा ले गया.
- इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को बमुश्किल रुकवाया और ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की.
- पूछताछ करने के दौरान सड़क के बीचो-बीच ट्रक ड्राइवर ने यातायात पुलिसकर्मियों पर तलवार तान दी.
- तलवार को लहराते हुए ट्रक ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को पीछे हटने के लिए कहा.
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने जब ट्रक ड्राइवर को बाहर निकलने के लिए कहा तो ट्रक ड्राइवर ने आव देखा न ताव तलवार निकालकर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर लहराता हुआ ट्रक से बाहर निकल गया. इस दौरान सड़क पर हंगामा खड़ा हो गया. साथ ही पास में खड़े एक अन्य व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.