सहारनपुर: जनपद से माता वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वालों के लिए परिवहन विभाग खुशखबरी लेकर आया है. जनपद से मां वैष्णो देवी कटरा के लिए परिवहन विभाग ने AC बस सेवा शुरू की है. जिसमें यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही यात्री अपना टिकट भी ऑनलाइन बुक करा सकेंगे.
सहारनपुर: वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये बड़ी खुशखबरी, परिवहन विभाग ने शुरू की एसी बस सेवा - मां वैष्णो देवी के लिए एसी बसें
यूपी के सहारनपुर में परिवहन विभाग ने एक नई पहल की है. यहां परिवहन विभाग ने माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने के लिए जनपद से जम्मू कटरा तक एसी बस सेवा शुरू की है. अभी इस रूट पर 16 बसों का संचालन किया जाएगा. जो नियमित रूप से इस रूट पर चलेंगी.
![सहारनपुर: वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये बड़ी खुशखबरी, परिवहन विभाग ने शुरू की एसी बस सेवा etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5809359-876-5809359-1579759933734.jpg)
जम्मू कटरा के लिए 16 बसें
माता वैष्णो देवी के दरबार में जाने के लिए जहां पहले लोगों को ट्रेन का इंतजार करना पड़ता था, इतना ही नहीं टिकट के लिए भी दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती थी. उसके बावजूद भी टिकट नहीं मिल पाता था. इसको देखते हुए परिवहन विभाग ने सहारनपुर से जम्मू कटरा जाने के लिए AC बस सेवा शुरू की है. जनपद से मां वैष्णो देवी के दरबार जाने के लिए लगभग 16 AC बसें हैं, जो कि इस रूट पर नियमित रूप से चलेंगी.
ऑनलाइन होगी टिकटों की बुकिंग
इन बसों की खास बात यह है कि इनमें यात्रियों को आरामदायक लग्जरी सीट मिलेगी, जिन पर बैठ यात्री इस सफर का आरामदायक अनुभव कर सकेंगे. इन बसों का टिकट साधारण टिकट से महज 1.25 गुना ही अधिक होगा. इसके साथ-साथ इन बसों के टिकट लेने के लिए लोगों को टिकट काउंटर पर भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यात्री अपने घर बैठे ही ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे.
क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर ने बताया कि सहारनपुर से वैष्णो देवी यात्रा के लिए जनरथ बस सेवा शुरू की गई है. ये बसें 3:30 बजे सुबह सहारनपुर से जम्मू कटरा को जाती हैं, जोकि मां वैष्णो देवी कटरा 6:00 बजे शाम को पहुंचती हैं. ये बसें वातानुकूलित है और किराया साधारण दरों से 1.25 गुना अधिक है. वर्तमान में 16 बसें जो जनरल श्रेणी की है वह चल रही हैं. उनकी सीटों के आधार पर किराया लागू किया गया है. एक ओर 2 और दूसरी ओर 3 सीटिंग वाली सीट का किराया 1.25 गुना होगा. वहीं दोनों ओर दो-दो सीटिंग वाली सीट का किराया डेढ़ गुना होगा. आने वाले माह में इन बसों की संख्या बढ़ाकर 39 कर दी जाएगी ताकि सहारनपुर के चारों ओर ये बसें उपलब्ध हों.