सहारनपुर: एक ओर जहां जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं. सहारनपुर में जनता कर्फ्यू के दौरान मुम्बई समेत लंबे सफर की ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. महिला, पुरुषों और बच्चों की जांच करने के बाद ही घर भेजा जा रहा है. सहारनपुर स्टेशन पर सीएमओ, सिटी मजिस्ट्रेट समेत डॉक्टरों की टीम मौजूद है. पुलिस बल भी मौके पर तैनात है.
कोरोना वायरस को लेकर तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि खतरनाक कोरोना वायरस भारत में पैर पसार रहा है. कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. स्वास्थ्य विभाग भी लगातार एडवाइजरी जारी कर रहा है. रेलवे स्टेशनों पर पहुंच कर बाहर से आने वाले रेल यात्रियों की जांच की जा रही है. स्केनिंग मशीन से प्रत्येक यात्री की स्केनिंग की जा रही है.