उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सहारनपुर: तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश, शहर हुआ जलमग्न

By

Published : May 11, 2020, 11:12 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रविवार को हुई तेज बारिश के बाद, जिले की सड़कों पर पानी भर गया. जिससे आने-जाने वालों लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

मूसलाधार बारिश के बाद शहर हुआ जलमग्न
मूसलाधार बारिश के बाद शहर हुआ जलमग्न

सहारनपुर: जिले में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से जिले में नदी जैसे हालात हो गए. भारी बारिश के चलते लोगों के घरों, दुकानों में पानी भर गया. मात्र दो घंटे की बारिश ने नगरपालिका के कार्यों की पोल खोल दी. नालों का निर्माण होने के बावजूद उल्टी दिशा में पानी बह रहा है. लंबे समय से नालों की सफाई न होने के कारण यहां पर पानी की निकासी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.

मूसलाधार बारिश के बाद शहर हुआ जलमग्न

घरों और दुकानों में भरा पानी

सहारनपुर में तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने किसानों को ही नहीं, बल्कि व्यापारियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. मूसलाधार बारिश का पानी मार्केट में बनी दुकानों में घुस गया. जिससे फर्नीचर, मोबाइल शॉप आदि दुकानों में रखा सामान खराब हो गया. इस बारिश ने सहारनपुर के सरसावा नगरपालिका की पोल खोल कर रख दी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details