उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी का आज यूपी के 3 जिलों में दौरा, करेंगे चुनावी सभा

यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी शुक्रवार को सहारनपुर, अलीगढ़ और रामपुर आ रहे हैं. वह यहां चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

सीएम योगी (फाइल फोटो).

By

Published : Oct 18, 2019, 9:21 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सहारनपुर, अलीगढ़ और रामपुर आ रहे हैं. वह सहारनपुर में गंगोह और अलीगढ़ में इगलास विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम योगी बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट अपील करेंगे. सीएम योगी दोपहर तीन बजे सहारनपुर पहुंचेंगे. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. भारी पुलिस बल के साथ अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

CM योगी का आज यूपी के तीन जिलों में दौरा.
अलीगढ़ का दौरामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ जिले के इगलास विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. गोंडा थाना क्षेत्र के लगसमा इंटर कॉलेज के मैदान में बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी के समर्थन में योगी आदित्यनाथ विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम योगी का हेलीकॉप्टर 12:15 बजे हेलीपैड पर उतरेगा.

वहीं इगलास विधानसभा जाट बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से सीएम योगी जनसभा को संबोधित कर जाटों को लुभाने का प्रयास करेंगे. सीएम योगी की जनसभा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बता दें कि इगलास विधानसभा क्षेत्र में तीन महीने के अंदर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

रामपुर का दौरा
सीएम योगी आज रामपुर 1.45 बजे रामपुर पहुंचेंगे. यहां वह अजीतपुर चौकी के पास ग्राउंड में विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करेंगे और भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता के लिए लोगों से वोटों की अपील करेंगे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details