सहारनपुर: अयोध्या मामले में जल्द फैसला आने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. इसके मद्देनजर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे और एसएसपी दिनेश कुमार पी ने जनपद के कईं कस्बों सहित शहर के प्रमुख बाजारों में फ्लैग मार्च किया है. वहीं जिले में धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही साथ ड्रोन कैमरे से पूरे जिले की निगरानी भी की जा रही है.
- अयोध्या फेसले को लेकर जिले में धारा 144 लागू.
- ड्रोन कैमरे की जा रही पूरे जिले की निगरानी.
- जिले के आलाधिकारियों ने पैरामिलिट्री जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया.