सहारनपुर:जनपद में तीन साल की बच्ची के साथ युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जबतक आस-पास के लोग आते आरोपी युवक मौके से हुआ फरार हो गया.
जनपद में एक युवक ने घर से बाहर खेल रही तीन वर्षीय बच्ची को घर में ले जाकर दुष्कर्म किया. बच्ची के परिजनों ने 112 पर घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को मेडिकल के लिए भिजवाया. वहीं आरोपी युवक की तलाश में कोतवाली देहात पुलिस जुटी गई है.
आरोप है कि कांशीराम कॉलोनी इन दिनों अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है, जहां पर कई तरह के बदमाश, चोर और संदिग्ध लोग यहां रह रहे हैं, जबकि उनके नाम पर यहां कोई कमरा आदेशित नहीं है. कांशीराम कालोनी में कई मकान अभी भी खाली पड़े हुए हैं.