सहारनपुर: जिले में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन में तीनों को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. डॉक्टरों ने मरीजों के खून के सैंपल लेकर जांच के लिए दिल्ली लैब में भेज दिया है. बताया जा रहा है कि इटली से सहारनपुर लौटी एक महिला मरीज को PWD गेस्ट हाउस में अस्थायी आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है. वहीं एक युवक-युवती बैंक में कर्मचारी हैं, जो NRI लोगों से मिलते रहते हैं, जिसके चलते उन्हें कोरोना वायरस का संदिग्ध माना जा रहा है.
कोरोना का शक होने पर एक युवक और युवती जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंचे. आनन-फानन में डॉक्टरों की टीम ने दोनों को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया. जिले की बात करें तो यहां 50 से ज्यादा लोग चीन और अन्य देशों से लौटकर आये हैं, जिनमें से 49 लोग पूरी तरह स्वस्थ हैं, जबकि इटली से आई एक महिला को सस्पेक्टेड मानकर उसकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि महिला मंगलवार की देर रात इटली से सहारनपुर पहुंची थी. डॉक्टरों ने महिला को अस्थायी आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है.