सहारनपुर:जनपद के एसएसपी विपिन ताड़ा नशा कारोबारियों के खिलाफ एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं. एसएसपी के निर्देश पर जिलेभर में नशाखोरी और नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. थाना देवबंद पुलिस और एसटीएफ मेरठ के साथ मिलकर स्मैक तस्करों के बड़े गिरोह का भंडफोड़ किया है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से 2 किलो 22 ग्राम स्मैक बरामद की है. जिसकी बाजार में कीमत करीब 4 करोड़ (Saharanpur Smack worth four crores recovered) रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए स्मैक तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ स्मैक तस्कर कंटेनर में स्मैक की तस्करी कर रहे हैं. एसएसपी विपिन ताड़ा ने मुखबिर की सूचना पर एक्शन लेते हुए एसटीएफ मेरठ की मदद से थाना देवबंद पुलिस को इनके गिरोह को पकड़ने के निर्देश दिए थे.
STF मेरठ और थाना देवबन्द पुलिस की संयुक्त टीम ने 3 शातिर (Three smugglers arrested in Saharanpur) तस्करों जोनी उर्फ जावेद पुत्र महावीर निवासी पटना नया बांस, तौहिद पुत्र असलम निवासी गठेडा थाना चिलकाना जिला सहारनपुर और सुरेन्द्र पुत्र सरजीत निवासी कुतुबपुर, लखडौला थाना नांगल जिला सहारनपुर को 2 किलो 22 ग्राम स्मैक और एक कंटेनर को पकड़ लिया है. कंटेनर का नंबर UP11AT-5390 और 3150 रुपये के साथ सांपला तिराहा से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना देवबंद में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.