उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में अपहरण व दुष्कर्म के मामले में वांछित दो महिलाओं सहित तीन लोग गिरफ्तार - आरोपियों का संगीन धाराओं में चालान

यूपी के सहारनपुर में बीते दिनों नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपहरण व दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ो

By

Published : May 16, 2023, 8:53 AM IST

सहारनपुर : नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपहरण करने व दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहीं दो महिलाओं सहित तीन लोगों को बेहट पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया है.


पुलिस के मुताबिक, दो सप्ताह पूर्व बेहट कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने एवं दुष्कर्म करने के मामले में वांछित चल रही दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, रेखा पत्नी राजेन्द्र निवासी ग्राम किशनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार व पूजा पत्नी मोंटी निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर थाना कोतवाली बेहट को बेहट बस स्टैंड से तथा अशोक पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम किशनपुर थाना कोतवाली भगवानपुर जनपद हरिद्वार को उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की. पुलिस ने बताया किआरोपियों पर बेहट कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने एवं दुष्कर्म करने का आरोप लगा था, जिसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों का संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया है.


बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि 'अपराधी प्रवृत्ति के किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.'

यह भी पढ़ें : अहाना इन्क्लेव के निर्माण पर निर्माण निगम को नोटिस, नगर आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details