उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: डेंगू का कहर जारी, एक ही गांव में तीन लोगों की मौत - सहारनपुर जिले में डेंगू बुखार से तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में डेंगू बुखार से तीन लोगों की मौत हो गई. ये सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में नहीं पहुंची है.

सहारनपुर जिले में डेंगू बुखार से तीन लोगों की मौत.

By

Published : Oct 30, 2019, 7:02 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले में इन दिनों डेंगू बुखार का कहर जारी है. डेंगू के चलते एक ही गांव के 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक मरीज विभिन्न अस्पतालो में भर्ती हैं. एक साथ 3 लोगों की मौत से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि गांव में अभी तक स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम नहीं पहुंची है.

सहारनपुर में बदलते मौसम के चलते डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है. लगातार डेंगू से लोगों की मौतें हो रही हैं. जिला अस्पताल में भी लगातार डेंगू के मरीजों का तांता लगा हुआ है. वहीं अगर ब्लॉक बलियाखेड़ी क्षेत्र की बात करें तो गांव उनाली में 3 लोगों की डेंगू से मौत हो गई है. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

डेंगू से तीन लोगों की मौत से गांव में पसरा मातम.

डेंगू से ताराचंद (60) पुत्र सुक्कड़ सिंह, फुल्लो(58) पत्नी बनवारी और साहिब (15) पुत्र गय्यूर की मौत हो गई. वहीं डेंगू से हुई मौतों के चलते ग्रामीणों में काफी रोष बना हुआ है. उनका कहना है कि तीन मौतें हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक गांव में कोई टीम नहीं पहुंची और लगभग 12 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

ये भी पढ़ें: सहारनपुर: उपचुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

ग्राम प्रधान पति भोपाल सिंह ने बताया कि ब्लॉक बलियाखेड़ी के गांव उनाली में आज तीन लोगों की डेंगू से मौत हो गई है, जिसमें एक महिला, एक पुरुष व एक 15 साल का बच्चा भी शामिल है और कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. मृतक डेंगू बुखार के चलते लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा था. इससे पूरे गांव में मातम छा गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तक गांव में नहीं पहुंची है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details