सहारनपुर: नगर पालिका परिषद में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में तीन नामित सभासद शपथ ग्रहण नहीं कर सके. तीनों सभासदों ने नगरपालिका पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि नगरपालिका की लापरवाही के चलते वह शपथ नहीं ले सके हैं. बता दें कि नगर के पांच नामित सभासदों में से केवल दो ने शपथ ग्रहण किया.
देवबन्द नगर में मंगलवार को नगरपालिका परिषद के कार्यालय में शासन द्वारा नामित सभासदों को शपथ दिलाने के लिये शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. सरकार द्वारा नगर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं में से देवबन्द नगरपालिका में पांच सभासद नामित किये गए हैं. मौजूदा नगर अध्यक्ष और महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं, लेकिन इस शपथ समारोह में केवल दो सभासदों ने ही शपथ ग्रहण की. महिला जिलाध्यक्ष और नगर अध्यक्ष सहित तीन सभासद शपथ ग्रहण नहीं कर सके.