सहारनपुरः जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस का ऑपरेशन क्लीन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को दूसरे दिन भी सहारनपुर पुलिस को मुठभेड़ के बाद बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश गोली लगने से घायल हो गये हैं. जबकि एक बदमाश जंगल में छिप गया. हालांकि पुलिस ने कांबिंग कर फरार बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं जख्मी बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पकड़े गये बदमाशों के पास से चोरी के एक लाख रुपये, नगद, कीमती सामान, देसी तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं. सभी अभियुक्त नेपाल के रहने वाले हैं.
आपको बता दें कि थाना सदर बाजार पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली थी कि 12 अप्रैल को मिशन कंपाउंड में दुर्गेश ग्रोवर के मकान में चोरी की घटना करने वाले अभियुक्त माल सहित नेपाल भागने की फिराक में है. सभी अभियुक्त लुधियाना से अंबाला रोड से आ रहे हैं. मुखबिर की जानकारी पर थानाध्यक्ष सदर बाजार ने एसओजी टीम और थाना प्रभारी सरसावा की मदद से घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.