सहारनपुर: जिले के सरसावा में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बच्चों को लेकर हुई मामूली कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया. इसमें एक पक्ष ने दूसरे के घर पर आकर हमला कर दिया. घायल अवस्था में पीड़ित थाने पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया.
सहारनपुर: बच्चों को लेकर दो पक्षों में चले धारदार हथियार, 3 घायल - सहारनपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक बच्चों के आपसी विवाद में मारपीट हुई है.
थाना सरसावा क्षेत्र में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. छोटे-छोटे बच्चों को लेकर दोनों पक्षों में पहले तो कहासुनी हुई. वहीं बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना को लेकर एसपी देहात विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है. इसमें तीन लोग घायल हो गए. मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.