सहारनपुर:जिले के सरसावा क्षेत्र के पहलवानपुर गांव में तेज बारिश के चलते अचानक एक मकान ढह गया. वहीं हादसे में मकान में मौजूद तीन बच्चे मलबे में दब गए. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को मलबे से बाहर निकाला. वहीं दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनके जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें कि गांव में अभी भी कई मकान कच्चे हैं, जिनके गिरने का डर बना रहता है.
सहारनपुर: बारिश के चलते गिरा मकान, तीन मासूम घायल - three children injured
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में तेज बारिश के चलते एक मकान गिर गया. हादसे में तीन बच्चे मलबे में दब गए, जिनकों ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. वहीं दो बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बारिश के चलते गिरा मकान
मंगलवार की सुबह तेज बारिश के चलते एक कच्चा मकान गिर गया. मकान में सो रहे तीन बच्चे उसी मलबे में दब गए, तभी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर तीनों को बाहर निकाला. हादसे के बाद एक बच्चे को सकुशल निकाल लिया गया, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया है.
लिस्ट में नाम पर नहीं मिला मकान
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सभी को 2022 तक घर देने का वादा कर चुके हैं, लेकिन अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास कच्चा मकान है. लोगों का आरोप है कि कई बार उनका लिस्ट में नाम आ चुका है, लेकिन प्रधान यह कहता है कि उनका लिस्ट से नाम कट गया है. कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को हर साल इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन सरकार इन गरीबों की तरफ ध्यान नहीं देती है.