सहारनपुरःबेहट कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में दो माह से फरार चल रहे तीन सगे भाइयों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए तीनों आरोपियों का पुलिस ने संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया.
पुलिस के मुताबिक10 फरवरी को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही प्रवेज, रहीश व जावेद पर घर में घुसकर नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. इसके साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास तेज कर दिए थे. हालांकि आरोपी वारदात के बाद से ही फरार चल रहे थे.
इसे भी पढ़ें-राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा नेता पर मुकदमा दर्ज, महिला ने लगाए गंभीर आरोप
बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली की छेड़छाड़ और मारपीट के आरोपी अपने घर पर मौजूद हैं. सूचना मिलते ही वरिष्ठ उप निरीक्षक मेहर सिंह, उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल रोहित कुमार व अजीत सिंह को साथ छापा मारकर तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पकड़े गए तीनों सगे भाइयों का चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया है. कोतवाल बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें-निकाय चुनाव 2023 से पहले अवैध हथियार बनाने के कारखाने का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार