सहारनपुर: जिले के चिलकाना थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो बदमाश फरार हो गए. पुलिस की गिरफ्त में आए इन बदमाशों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
बीते शनिवार देर रात्रि चेकिंग के दौरान थाना चिलकाना क्षेत्र के टोडरपुर पुलिस चौकी के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. दरअसल, तेज रफ्तार में आ रही पिकअप को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की, जिसमें एक शातिर बदमाश जागीर के पैर में गोली लग गई.
मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश गिरफ्तार. ये भी पढ़ें-हिंसा के आरोपियों की सार्वजनिक फोटो लगाने पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, कल आएगा फैसला
बदमाश की गोली से एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. गिरफ्त में आए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने दो देसी तमंचे, कई जिंदा कारतूस और एक पिकअप गाड़ी बरामद की है. घायल बदमाश का नाम जागीर है, जो हरियाणा का रहने वाला है, उस पर करीब 24 केस दर्ज हैं.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि देर रात्रि पुलिस और बदमाशों के बीच चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमें एक शातिर बदमाश जागीर गोली लगने से घायल हो गया, वहीं एक सिपाही भी बदमाशों की गोली से घायल हुआ है. जागीर नाम का शातिर बदमाश हरियाणा का रहने वाला है, जिस पर चोरी, गो-तस्करी, लूट जैसी घटनाओं के मुकदमे दर्ज हैं. दो बदमाश फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है.