सहारनपुर : सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. यह बात मंगलवार को कोतवाली प्रांगण में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी मुनीश चन्द ने कही.
मंगलवार को सहारनपुर की तहसील बेहट की कोतवाली में बकरीद व कांवड़ मेले को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी मुनीश चंद्र ने कहा कि सभी त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं. उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों से सावधान रहें. सोशल मीडिया से भी सचेत रहें. इस दौरान उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. नायब तहसीलदार अनिल कुमार ने कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं, कोई नई परंपरा ना बनाएं. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और अपने बच्चों को समझाएं सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की पोस्ट ना करें.
नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुर्रहमान उर्फ शालू ने कहा कि सभी नागरिकों की जिम्मेदारी बनती है कि अगर कोई शरारती तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. साथ ही उन्होंने त्योहार के मौके पर कस्बे में सफाई व्यवस्था और पानी व्यवस्था कराने की बात कही. जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना राशिद जमाल कासमी ने कहा कि इस कस्बे को मोहब्बत नगर के नाम से जाना जाता है. यहां हमेशा मोहब्बत कायम रहेगी. हम सभी मिलजुलकर एक दूसरे के त्योहारों को मनाने का काम करेंगे.