सहारनपुर:जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. 13 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद यह आकड़ा बढ़कर 127 पहुंच गया है. इस बात की जानकारी की पुष्टि मुख्य चिकित्साधिकारी ने की है.
सहारनपुर में मिले 13 और कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या पहुंची 127 - कोरोना वायरस समाचार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. 13 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में कुल संख्या 127 पहुंच गई है.
लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव
आपको बता दें कि देश भर में जहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार आसमान छू रहा है. जिले में गुरूवार को 167 लोगों की आई रिपोर्ट में 13 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 114 से बढ़कर 127 हो गई है.
आज 167 लोगों की रिपोर्ट लिस्ट आई है, जिसमें 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया. 10 लोग देवबंद सेंटर में रखे गए हैं जिसमें 8 लोग आसाम की जमात के हैं जबकि एक मेघायल और दूसरा त्रिपुरा का है.
बीएस सोढ़ी, मुख्य चिकित्साधिकारी