उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: चोरों ने एक ही रात में कई घरों को बनाया निशाना - saharanpur today news

यूपी के सहारनपुर जिले में चोरों ने एक ही रात में कई घरों को निशाना बनाया है. चोरों ने रात के अंधेरे में लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

etv bharat
एसपी देहात विद्यासागर मिश्रा

By

Published : Feb 22, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले में चोरों का आतंक लगातार बरकरार है. ताजा मामला फतेहपुर क्षेत्र के गांव मांडूवाला का सामने आया है, जहां एक ही रात में चोरों ने कई घरों को निशाना बनाया. चोरों ने कई घरों में चोरी कर लाखों के सामान पर हाथ साफ किया.

चोरी की जानकारी देतीं पीड़िता.

मामला सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव मांडूवाला का है, जहां रात के समय चोरों ने दस्तक दी और एक साथ कई घरों को अपना निशाना बनाया. चोरों ने कई घरों में चोरी कर करीब 5 लाख से अधिक का समान ले गए. इसमें जेवरात, नकदी और अन्य सामान शामिल है. वहीं सुबह होते ही जब ग्रामीण उठे तो उन्होंने देखा कि उनके घर का सामान बिखरा पड़ा है, जिसके बाद लोगों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं एक साथ कई घरों में लाखों की चोरी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका में बुर्का बैन की तैयारी, देवबंदी उलेमाओं ने बताया शरीयत के खिलाफ

एसपी देहात विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि थाना फतेहपुर क्षेत्र में चोरी का मामला प्रकाश में आया है. थानाध्यक्ष द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है. साथ ही अभियोग पंजीकृत कर चोरी किए गए माल की बरामदगी और चोरों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details