सहारनपुर: जिले के देवबंद में चोरों के हौसले बुलंद हैं. विवाह समारोह में शामिल होने गए परिवार के घर में चोरों ने हाथ साफ किया. विवाह समारोह से लौटने पर पीड़ित परिवार के पैरों तले से जमीन खिसक गई. घर के कमरे और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे.
- मामला नगर देवबंद के मोहल्ला शाह बुखारी का है.
- जहां शराफत का परिवार भायला रोड स्थित एक विवाह समारोह में शामिल होने गया था.
- शाम के समय जब परिवार समारोह से लौटा तब घर के कमरे और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे.
- चोरों ने घर में रखे आभूषण और हजारों रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया था.
- पीड़ित परिवार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है.