सहारनपुर :जिले के थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के शिवालिक वन रेंज में वन तस्करों ने सागवान के हरे-भरे करीब 15 पेड़ चोरी से काट लिए. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों को देखकर वन तस्कर फरार हो गए. वन विभाग की टीम ने सागवान के कटे पेड़ों की लकड़ी जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. संबंधित थाने में सभी अज्ञात वन तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. हालांकि लोगों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही से वन तस्करों के हौसले बढ़े हुए हैं.
चोर काट ले जा रहे बेशकीमती पेड़, बेपरवाह है वन विभाग - सहारनपुर न्यूज
सहारनपुर जिले के शिवालिक वन रेंज में वन तस्करों ने सागवान के हरे भरे करीब 15 पेड़ चोरी से काट लिए. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों को देखकर वन तस्कर फरार हो गए. लोगों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही से वन तस्करों के हौसले बढ़े हुए हैं.
आप को बता दें कि सहारनपुर के शिवालिक क्षेत्र में काफी संख्या में सागवान, छेवला जैसे बेशकीमती पेड़ लगे हुए हैं. जिनको बार-बार वन तस्कर चोरी करने का प्रयास करते हैं. गौरतलब है कि पौधारोपण के नाम पर हर साल वन विभाग को करोड़ों रुपए के बजट के साथ पौधों को लगाने का जिम्मा सौंपा जाता है. लेकिन वन विभाग की लापरवाही के चलते चोर किसानों के खेतों से होकर शिवालिक के वन क्षेत्र में घुसकर बेशकीमती पेड़ काटकर चुरा ले जाते हैं. लोगों का आरोप है कि पौधे लगाने के बाद वन विभाग के अधिकारी उनकी तरफ मुड़कर भी नहीं देखते हैं. औपचारिकता निभाने के लिए वन विभाग के अधिकारी एक-दो कार्रवाई कर खानापूर्ति कर लेते हैं. क्षेत्र में लगे बेशकीमती पेड़ों की धड़ल्ले से हो रही कटाई से वन विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है.
आप को बता दें कि इससे पहले भी चोर इस क्षेत्र से बेशकीमती पेड़ काट लिए थे. जिसके बाद वन विभाग द्वारा गश्त बढ़ाई गई थी. बताया जाता है कि कुछ वन तस्कर शाम ढलते ही शिवालिक वन क्षेत्र में घुस जाते हैं, और कीमती पेड़ काटकर यहां से चोरी कर ले जाते हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि अब भी वन विभाग सक्रिय होता है या लापरवाह ही बना रहता है.