सहारनपुर:जनपद केथाना नकुड़ क्षेत्र में शातिर चोर को पुलिस को चैलेंज करना मंहगा पड़ गया. चोर ने चोरी करने के बाद पुलिस को चैलेंज करते हुए लिखा था कि "मैं हिटलर हूं, हिम्मत है तो मुझे पकड़ लो". पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है. चोर के पास से पुलिस ने चोरी किए गए बैट्री, मोटर समेत कई सामान बरामद किया है.
कस्बा नकुड़ क्षेत्र में आर.एन. टैगोर विद्यापीठ के नाम से एक कॉलेज है. जहां रविवार को कॉलेज में घुसे चोर ने दो बड़ी बैटरी, एक छोटा बैट्रा, एक टुल्लू पंप की मोटर समेत कई कीमती सामान चोरी कर कॉलेज के फर्नीचरों को तोड़ दिया था. इसके अलावा शातिर चोर ने पुलिस को चैलेंज करते हुए दीवार पर लिखा था कि "मैं हिटलर हूं, हिम्मत है तो मुझे पकड़ लो". चोरी की वारदात के बाद कॉलेज संचालक ने थाना नकुड़ में चोर के खिलाफ तहरीर देकर मामले का खुलासा करने की गुहार लगाई थी. वहीं, शिकायत के बाद पुलिस ने चोर के चैलेंज को स्वीकार करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर उसकी तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने महज 15 घंटे में ही चैलेंज करने वाले हिटलर चोर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोर ने अपना नाम कुलदीप बताया है, जो कस्बा नकुड़ क्षेत्र के मोहल्ला चौधरियान का ही रहने वाला है.