उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में दुकान का शटर तोड़कर ज्वेलरी शाप में चोरी - सोने चांदी की दुकान में चोरी

यूपी के सहारनपुर जिले में चोरों ने एक ज्वेलरी शाप का शटर तोड़कर उसमें लूटपाट की. चोरों ने सोने चांदी के आभूषणों के साथ ही एक लाख रुपये नगद भी लूटकर फरार हो गए.

सहारनपुर में दुकान का शटर तोड़कर ज्वेलरी शाप में चोरी
सहारनपुर में दुकान का शटर तोड़कर ज्वेलरी शाप में चोरी

By

Published : Dec 30, 2020, 1:18 PM IST

सहारनपुर: जिले में शातिर चोरों ने सोना-चांदी गलाने वाले दुकानदार की दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपये के कीमती सोने-चांदी के जेवर और करीब एक लाख रुपये कैश उड़ा कर फरार हो गए. चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल की. मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीमें भी जांच में जुटी है. घटना थाना मंडी क्षेत्र के मोहल्ला होली चौक की है.

चोरों ने रात के समय एक दुकान का शटर उखाड़कर लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए.

जानिए पूरा मामला

ताजा मामला सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र का है, जहां चोरों ने रात के समय एक दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए. थाना मंडी क्षेत्र के होली चौक मोहल्ले में माणिक नामक व्यक्ति की दुकान है, जिसमें माणिक सोने चांदी के आभूषण को गला कर नए आभूषण तैयार करने का काम करता है, जिसमें देर रात चोरों ने उनकी दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवर और नगदी को चुराकर ले गए.

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि थाना मंडी क्षेत्र में होली चौक मोहल्ले में माणिक नाम के कारीगर है, जो पुराने सोने चांदी के आभूषणों को गलाने का काम करते हैं. रात को चोरों ने उनकी दुकान पर लूट की है, जिसमें सोने चांदी के आभूषण और कुछ नगदी चुराकर फरार हो गए. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को बुलाया गया है. अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details