ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्वैलरी शॉप से लाखों की चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार - thief arrested for stealing in a jewelery shop

सहारनपुर के कोतवाली बेहट पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकान में हुई लगभग दस लाख की चोरी का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी के सामान को भी बरामद कर लिया गया है.

theft accused arrested
ज्वैलरी शॉप में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 10:13 PM IST

सहारनपुरःकोतवाली बेहट पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकान में हुई लगभग दस लाख की चोरी का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी के सामान को भी बरामद कर लिया गया है.

बंद ज्वैलरी शॉप को चोरों ने बनाया था निशाना
कोतवाली बेहट कस्बे के मोहल्ला खालसा में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया. बंद दुकान की शटर तोड़कर चोरों ने आलमारी में रखे करीब 10 लाख की ज्वैलरी चुरा ले गये. घटनास्थल से थोड़ी दूर स्थित एक आम के बाग में जेवरात के खाली डिब्बे बरामद किये गये थे.

वारदात में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार
चोरी की सूचना मिलने पर एसपी देहात मौके पर पहुंचे थे और जल्द मामले के खुलासे का दावा किया था. जिसके बाद एसपी ने पुलिस टीम का गठन किया. शनिवार को कोतवाली बेहट में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

गहने के बंटवारे के वक्त पुलिस ने की धरपकड़
एसपी ने बताया कि कोतवाली बेहट पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश एक बाग में जेवरों का बंटवारा कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को धर दबोचा गया. बदमाशों के पास से ज्वेलर्स की दुकान से चोरी किया गया जेवर भी बरामद कर लिया गया. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कोतवाली बेहट, मिर्जापुर, कोतवाली नगर सहारनपुर और थाना मंडी में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details