सहारनपुर :जिले को स्मार्ट बनाने की कवायद शुरु कर दी गई है. स्मार्ट सिटी के तहत जनपद को स्मार्ट बनाने के लिए जापान की बड़ी कंपनी NEC को इसका टेंडर दिया गया है. गुरुवार को नगर निगम में स्मार्ट सिटी को लेकर कार्यक्रम का भी आयोजित किया गया था, जिसमें जापान की बड़ी कंपनियों में से एक NEC कंपनी को जिले को स्मार्ट बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. कार्यक्रम में सहारनपुर मंडलायुक्त संजय सिंह, नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, महापौर संजीव वालिया, बीजेपी जिला अध्यक्ष व NEC कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे.
जल्द बदलेगी सहारनपुर की सूरत, जापान की NEC कंपनी को मिला टेंडर
सहारनपुर जिले को स्मार्ट सिटी बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए जापान की बड़ी कंपनी NEC को इसका टेंडर दिया गया है. गुरुवार को नगर निगम में स्मार्ट सिटी को लेकर कार्यक्रम का भी आयोजित किया गया था.
बता दें कि सहारनपुर को चौथे चरण में स्मार्ट सिटी में चयनित किया गया था और उसके बाद से सहारनपुर को लगातार स्मार्ट बनाने की कवायद जारी है. जिसमें सहारनपुर में विभिन्न मार्गों का सौंदर्यीकरण, हरियाली को देखते हुए वृक्षारोपण, गंदगी को देखते हुए डंपिंग जोन आदि बनाए जा चुके हैं. जिले को और अधिक तेजी से किस तरह से स्मार्ट बनाया जा सकता है, उसके लिए अब जापान की कंपनी NEC को जिम्मेदारी दी गई है,
मंडलायुक्त ने दी जानकारी
इस संबंध में सहारनपुर मंडल आयुक्त संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ICC की स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जिसकी स्थापना होनी थी उसकी फॉर्मल शुरुआत की गई है, जिसमें आज जापान की बड़ी कंपनी NEC को टेंडर दिया गया है. इसमें लगभग 100 करोड़ की लागत से यहां पूरे शहर में एक बहुत बड़ा सिस्टम रूम बनाया जाएगा. जहां बैठकर पूरे शहर को कंट्रोल किया जा सकेगा. जिसकी समय सीमा एक साल रखी गई है. उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश होगी कि इसको 8 महीने में पूरा कर लिया जाए.
1 जनवरी 2021 को सहारनपुर में विभिन्न स्थानों पर कुछ कैमरे में एलसीडी डिसप्ले के साथ go-live करें. इससे शहर के कुछ हिस्सों की यहां से पूर्ण रुप से मॉनिटरिंग शुरू करें, उसके बाद हमारी कोशिश रहेगी कि मार्च से पहले-पहले हम पूरी इंटीग्रेटेड कमान कंट्रोल सिस्टम पूर्ण रूप से 1000 कैमरों के साथ गो लाइव कर दें.