उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: ट्रैफिक एसपी कार्यालय के बाहर टेंपो चालकों का प्रदर्शन - सहारनपुर ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सोमवार को टेंपो चालकों ने एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि टेंपो चालक प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान से परेशान हैं. उनका कहना है कि उनके पास 3 या फिर 6 चालकों वाला परमिट है, जिसमें उनको सुविधा दी जाए.

प्रदर्शन करते टेंपो चालक.

By

Published : Sep 2, 2019, 4:31 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले के टेंपो चालक एसोसिएशन ने सोमवार को एसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया. टेंपो चालकों कहना है कि उनके पास 3 या फिर 6 चालकों वाला परमिट है, जिसमे उनको सुविधा दी जाए. ट्रैफिक कर्मियों द्वारा एक हफ्ते में कई-कई बार उनके टेंपो का चालान किया जाता है. अगर ऐसे ही चालान किया जाता रहेगा तो हम अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे.

टेंपो चालकों ने एसपी ऑफिस में किया प्रदर्शन.

इसे भी पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: हेलमेट पहनकर ट्रैफिक नियमों के लिए जागरूक कर रहे हैं 'नटखट बाल गोपाल'

एसपी ट्रैफिक को सौंपा ज्ञापन

  • सहारनपुर में ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है.
  • अभियान के तहत नियमों का उलंघन करने वालों के चालान काटने की कार्रवाई की जा रही है.
  • इसके चलते सोमवार को टेंपो चालक एसोसिएशन ने एसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया.
  • प्रदर्शनकर्ताओं का कहना है कि ट्रैफिककर्मियों द्वारा एक हफ्ते में कई-कई बार उनके टेंपो का चालान किया जाता है.
  • अगर ऐसे ही चालान किया जाता रहेगा तो हम अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे.
  • टेंपो चालकों ने एसपी ट्रैफिक से मुलाकात कर अपनी समस्या का निस्तारण किए जाने की मांग की है.

टेंपो चालक एसोसिएशन द्वारा मांग की गई है कि उनके पास 3 या फिर 6 चालकों वाला परमिट है. जिसमे उनको सुविधा दी जाए और ज्यादा चालान न किये जाए, उन्होंने एक ज्ञापन भी दिया गया है. मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
- अपर्णा गुप्ता, एसपी ट्रैफिक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details