सहारनपुर: कोरोना वायरस के चलते नगर में स्थित शक्तिपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं. साथ ही लोगों से मंदिर में न आने की अपील की गई है. लोगों से कहा गया है कि नवरात्रों के दिनों में अपने घर पर रहकर ही माता का गुणगान करें. मंदिर आने की जहमत न उठाएं.
मंदिर के बंद के किए गए कपाट
देवबंद नगर में स्थित शक्तिपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर के कपाट कोरोना वायरस के चलते बंद कर दिए गए हैं. नगर की जनता से अपील की गई है कि नवरात्रों के दिनों में मंदिर में न आएं. अपने घर पर रहकर ही माता का गुणगान करें. श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर पर हर वर्ष चैत्र नवरात्रों के अवसर पर चतुर्दशी के दिन भव्य मेला लगता है.