सहारनपुर: जनपद में 51 दिन बाद टेलीमेडिसिन सर्विस समाप्त कर दी गई है. टेलीमेडिसिन सर्विस से कोरोना काल के 51 दिनों में यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड और उड़ीसा समेत कई राज्यों के साढ़े तीन हजार से ज्यादा मरीजों का घर बैठे इलाज किया गया है. इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सकों ने हॉटस्पॉट में रहने वाले एवं गंभीर मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया है.
टेलीमेडिसिन सर्विस के जरिए यह कार्य इंडियन मेडिकल एसोशिएशन के विशेषज्ञ डॉक्टरों के सहयोग से संभव हो पाया है. मेयर संजीव वालिया और नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने सोमवार को टेलीमेडिसिन सर्विस को विराम देते हुए सहयोग के लिए आईएमए के सभी वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ होम्योपैथी, यूनानी और आयुर्वेदिक चिकित्सकों का आभार जताया. उन्होंने बताया कि अनलॉक-1 में अब लगभग सभी छूट मिल गई हैं. चिकित्सकों ने भी अपने नर्सिंग होम एवं क्लीनिक खोलकर उपचार शुरू कर दिया है.