सहारनपुर: सरसावा थाना क्षेत्र के गांव पिलखनी स्थित शेख-उल-हिंद मौलाना महमूद हसन राजकीय मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को एमसीआई की टीम ने निरीक्षण किया. जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने चल रही एमबीबीएस की परीक्षा के अवलोकन के बाद छात्रों से भी बातचीत किया. कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा के दौरान आमतौर पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से टीमें जांच करने आती हैं.
परीक्षा के दौरान अक्सर आती हैं जांच टीमें
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने बताया कि इस समय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के अंतिम वर्ष की परीक्षा चल रही है, जिसमें 2015 बैच के 100 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा पास करने के बाद ये चिकित्सक बन जाएंगे. त्रिवेदी बताया कि अंतिम वर्ष की परीक्षा के लिए भारतीय शिक्षा परिषद यानी मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम अक्सर ऐसी परीक्षा की अपने स्तर से जांच करती है.