सहारनपुर: प्रदेश के शिक्षकों द्वारा प्रेरणा एप का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के नेत्तृव में शिक्षकों ने प्रेरणा एप के विरोध में पोस्टकार्ड लिखकर सूबे के मुख्यमंत्री को भेजे हैं. विरोध कर रहे शिक्षकों का कहना है कि प्रेरणा एप में कई खामियां हैं, इसलिए प्रेरणा ऐप को वे स्वीकार नहीं करेंगे.
सहारनपुर: शिक्षकों ने किया प्रेरणा एप का विरोध, मुख्यमंत्री को भेजे पोस्टकार्ड - सहारनपुर समाचार
यूपी के सहारनपुर में शिक्षकों ने प्रेरणा एप के विरोध में पोस्टकार्ड लिख कर मुख्यमंत्री को भेजे हैं. प्रदेश भर के शिक्षक लगातार इस एप का विरोध कर रहे हैं.
शिक्षकों ने किया प्रेरणा एप का विरोध
पढ़ें:सहारनपुर: मेडिकल के छात्रों का अनोखा प्रदर्शन, 10 रुपये में जूतों पर कर रहे पॉलिश
आपको बता दें कि प्रेरणा एप में शिक्षकों को प्रतिदिन विद्यालय में एक सेल्फी लेकर इस एप पर पोस्ट करना होता है. प्रदेश भर के शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं. शिक्षक विरोध के लिए, इस एप के प्रयोग को निजी गोपनीयता के खात्मे की दलील दे रहे हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST