उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर गायब, स्वीपर कर रहा इलाज - sweeper is treating patients

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर का काम चतुर्थ श्रेणी का स्वीपर कर रहा है. ये सफाई कर्मचारी मरीजों की चोट साफ करने और उनको टांके लगाने के साथ ही पट्टी बांधने का काम करता है.

etv bharat
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वीपर कर रहा मरीजों का इलाज.

By

Published : Aug 21, 2020, 10:42 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर:जिले के बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों का काम एक चतुर्थ श्रेणी का स्वीपर कर रहा है. ये स्वीपर मरीजों की चोट की सफाई करना, उनको टांके लगाना और पट्टी करने से लेकर अस्पताल की चौकीदारी और सफाई का काम करता है. अस्पताल के इमरजेंसी में आने वाले घायल मरीजों की चोट की सफाई करने के बाद उनके घावों पर टांके भी लगाता है और ड्रेसिंग भी करता है. इतना ही नहीं जब अस्पताल का चौकीदार छुट्टी पर होता है, तो वह अस्पताल की चौकीदारी भी करता है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वीपर कर रहा मरीजों का इलाज.

सफाई कर्मचारी ने दी जानकारी
सफाई कर्मचारी मांगेराम ने खुद बताया कि वह अस्पताल में स्टाफ की कमी के कारण यह सब कार्य करता है. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज डॉक्टर नितिन का कहना है कि स्टाफ की कमी के कारण कभी-कभी कर्मचारी चौकीदारी के साथ ही मरीजों को स्ट्रेचर पर ले जाने में मदद करता है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट में ऐसा नहीं है कि स्टाफ की बहुत ज्यादा कमी है. यहां पर इस समय तीन चिकित्सक, संविदा पर दो चिकित्सक, चार स्टाफ नर्स, एक वार्ड ब्याय और संविदा पर एक स्वीपर तैनात हैं. इतना स्टाफ होने के बावजूद एक स्वीपर से घायल मरीजों की चोटों की पट्टी और ड्रेसिंग कराई जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details