सहारनपुर:कोरोना वायरस के चलते सफाई कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर गली मोहल्लों की सफाई कर रहे है. सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे है, जिसके चलते कई जगहों पर इन कोरोना योध्दाओं का फूल मलाओं से स्वागत किया जा रहा है. वहीं सहारनपुर में पुलिस इन कोरोना वॉरियर्स के साथ न सिर्फ दुर्व्यवहार कर रही है, बल्कि ड्यूटी पर जाते वक्त इनके चालान भी कर रही है.
पुलिस की इस कार्यशैली से नाराज सफाई कर्मचारी सड़कों पर उतर आए हैं. सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर घण्टाघर चौराहे पर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नारेबाजी कर जमकर हंगमा किया जा रहा है. बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों के सड़कों पर उतर आने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
पिछले कई दिनों से लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ है. बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के चालान किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में ड्यूटी पर जाने वाले सफाई कर्मचारियों से भी पूछताछ कर बिना हेलमेट के चालान किये गए, जबकि सफाई कर्मचारी नगर निगम से जारी परिचय पत्र और पास भी दिखाते हैं लेकिन पुलिस उनके साथ बदसलूकी कर रही है.